जिले भर में मना एनएसएस स्थापना दिवस
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। समुदाय के साथ जुड़ना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
उक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी सुनीता गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि “मैं नहीं आप” के सिद्धान्त पर कार्य करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस मिशन द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों से इतर स्वयं सेवकों को सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ने और समाज को जानने का अवसर मिलता हैं। स्वयं सेवकों को सामुदायिक कार्य एवं समुदाय के साथ जुड़ने की जरूरत है।उन्होंने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान एवं एनएसएस में इसकी भूमिका से संबंधित जानकारी भी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर और सभागार की साफ सफाई भी की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण पाण्डेय ने किया और आंचल, नेहा, सेजल, खुशी, साइमा, श्रवण, आरिफ, मेनिका, रागिनी, वायवा सहित अनेक स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि