November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एनएसएस के शिविर मे स्वच्छता, पर्यावरण व मतदाता जागरूकता की धूम

पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। महानगर के दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के चल रहे विशेष सप्त दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस का प्रारंभ प्रार्थना सभा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ।
तत्पश्चात स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर एवं महिला छात्रावास की सफाई चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों के सकुशल नेतृत्व में स्वयं सेवकों द्वारा किया गया।
मीराबाई छात्रावास स्थित दिग्विजय नाथ सभागार मे आयोजित बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. सुभाष चंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर, बीएड विभाग, दिग्विजय नाथ पीजी कालेज ने पर्यावरण संरक्षण विषयक व्याख्यान देते हुए रिड्यूस, रीयूज एवं रिसायकल के अवधारणा को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण के उपायों को समझाते हुए विस्तृत परिचर्चा किया।
शनिवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कर्यक्रम अधिकारी पीयूष कुमार सिंह, संचालन जितेंद्र पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप यादव ने किया। कार्यक्रम अधिकारी निधि राय की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम के अंत में शिविर में आयोजित मतदाता जागरूकता विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में सुभाष इकाई की आँचल चौधरी ने प्रथम, महाराणा प्रताप इकाई की दिशा पाठक ने द्वितीय स्थान एवं सुभाष इकाई की नीतू निषाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अन्नू पाण्डेय, प्रीति सिंह, श्रेया राय, दीक्षा पाठक, अनुष्का यादव, अनुराग मिश्रा, कार्तिकेय, अविनाश सहित अनेक स्वयंसेवक–स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।