Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedएनआरएलएम कर्मचारियों ने उपायुक्त को सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र

एनआरएलएम कर्मचारियों ने उपायुक्त को सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी जिसमें जिला मिशन प्रबंधक, ब्लाक मिशन प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर, वाईपी और सीसी ने शुक्रवार को उपायुक्त स्वतः रोजगार देवरिया को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कर्मचारियों ने विगत लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रयत्नशील हैं, इसके बावजूद उचित कार्रवाई न होना मिशन स्टाफ के मनोबल पर गंभीर प्रहार है जिसे कर्मचारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है।
भारत सरकार द्वारा निर्धारित जारी मानव संसाधन नियमावली के अनुरूप तथा कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च निर्णय गवर्नमेंट वाडी द्वारा मानदेय वृद्धि, अनुमोदन किया जाने के बावजूद अनुमोदित मानदेय से कम भुगतान किया जाना मानदेय कटौती की श्रेणी में आता है, जो अत्यंत गंभीर विषय है। यह सेवा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है और कर्मचारियों के आर्थिक हितों के साथ अन्याय है। वर्तमान में समस्त कर्मचारियों का वेतन अनुमोदित राशि से 40 प्रतिशत कम किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा प्रेषित नवीन पालिसी में इस लागू करने की तिथि भी स्पष्ट रूप से निर्धारित की गई थी। इसके बावजूद आज तक वेतन भुगतान प्रारंभ नहीं किया गया है जो अस्वीकार है। इन्हीं मांगों के समर्थन में 11 सूत्रीय मांग पत्र आज उपायुक्त स्वतः रोजगार को एनआरएलएम कर्मचारियों ने ज्ञापन शौपा। अगर मांगे 23 सितंबर तक नहीं मानी जाती है तो 24 और 25 सितंबर को सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments