Wednesday, December 24, 2025
Homeअन्य खबरेलेखआयुष्मान आरोग्य मंदिर का एनक्यूएएस के लिए वर्चुअल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की...

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का एनक्यूएएस के लिए वर्चुअल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखी गई

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आयुष्मान आरोग्य मंदिर नदुआ में
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा नामित विशेषज्ञ टीम ने वर्चुअल माध्यम से विस्तृत निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य केंद्र पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता और मानकों के अनुरूप क्रियान्वयन का आकलन करना रहा। निरीक्षण टीम में डॉ. शेखरलाल प्रधान एवं डॉ. ईश्माइल शेख शामिल रहे।
वर्चुअल निरीक्षण के दौरान कुल सात पैकेजों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। टीम ने प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर सेवाएं, नियमित टीकाकरण, टेली कंसल्टेशन, गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की स्क्रीनिंग, योग एवं वेलनेस सेवाएं, दवाओं की उपलब्धता, रिकॉर्ड संधारण, साफ-सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की गहन जांच की। इसके साथ ही जनहित में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अधीक्षक डॉ. मनोज कुशवाहा ने टीम को केंद्र की संरचना, उपलब्ध मानव संसाधन, सेवाओं की निरंतरता तथा लाभार्थियों तक सेवाओं की पहुंच की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर एचईओ उमेश शाही, फार्मासिस्ट विजय प्रताप सिंह, बीपीएम नवनीत उपाध्याय, बीसीपीएम अवनीश पटेल, सीएचओ भरत दयाल, एएनएम किरण यादव, निखिल सहित नदुआ उपकेंद्र की सभी आशा कार्यकर्त्रियां एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं। सभी ने अपने-अपने कार्यों और जिम्मेदारियों से संबंधित जानकारी टीम के समक्ष प्रस्तुत की।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणीकरण से आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सेवाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर, सुलभ और मानक आधारित स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। निरीक्षण को लेकर केंद्र पर पूरे दिन गतिविधियां चलती रहीं और कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments