
फसल रोग-कीट की पहचान व समाधान अब मोबाइल पर
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नेशनल प्लांट सर्विलांस सिस्टम (एनपीएसएस)ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप की मदद से किसान अब अपनी फसल में लगने वाले रोग और कीटों की पहचान कर उनके समाधान की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।जिला कृषि रक्षा अधिकारी मेनका सिंह ने बताया कि किसान भाई फसल में कीट या रोग से प्रभावित हिस्से की फोटो लेकर इस ऐप पर अपलोड करें। ऐप तुरंत समस्या की पहचान कर उपयुक्त प्रबंधन का सुझाव देगा।उन्होंने कहा कि किसान इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से या दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए वे फसलों से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान स्वयं कर सकेंगे।
