
हिसार(राष्ट्र की परम्परा)
चेहरे है सब क्यों मुरझाए,
अब कौन बताए।
क्यों फैले दहशतगर्दी के साये,
अब कौन बताए॥
कभी होकर देश पर कुर्बान,
जो अमर हुए थे,
सपूत वही आज क्यों घबराये,
अब कौन बताए।
कौन है कातिल भारत माँ के,
सब अरमानों का,
है हर चेहरा नकाब लगाए,
अब कौन बताए।
लिखूं क्या कहानी मैं
वतन पर मिटने वालों की
वो तो मर के भी मुस्काए,
अब कौन बताए।
ये शब्दों की आजाद शमां,
यूं ही जलती जाएगी,
बुझे न दिल की आग बुझाए,
अब कौन बताए।
इस माटी में जन्मी, एक रोज,
इसी में मिल जाऊँगी,
है अरमां काम देश के आए,
अब कौन बताए।
More Stories
बारिश नहीं होने से खेतों में बढ़ रहे खरपतवार, किसान चिंतित
अचानक जमीन धंसने से गांव में हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत
दक्ष प्रजापति जयंती विशेष—-प्रेरणा के प्रतीक प्रजापति समाज के साहित्यिक रत्न