
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के सभी सरकारी विभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक मशीन से ही दर्ज होगी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना बायोमेट्रिक हाजिरी के किसी भी कर्मचारी का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों व कार्यालयाध्यक्षों को पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन को सक्रिय करने और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को कार्यालय में आने और जाने दोनों समय बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी दर्ज करनी अनिवार्य होगी। यदि कोई कर्मचारी इसका पालन नहीं करता है तो उसका वेतन रोक दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस व्यवस्था से कार्यालयों में अनुशासन और पारदर्शिता दोनों को मजबूती मिलेगी तथा समय पर कामकाज सुनिश्चित होगा।