Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअब बिना बॉयोमेट्रिक सत्यापन जमा हो रहे हैं छात्रवृत्ति आवेदन पत्र

अब बिना बॉयोमेट्रिक सत्यापन जमा हो रहे हैं छात्रवृत्ति आवेदन पत्र

प्रदेश भर के सामान्य व एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को बड़ी राहत

आगले सत्र 2025-26 में लागू होगी बॉयोमेट्रिक व्यवस्था

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अब जनपद सहित प्रदेश भर के कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत सामान्य व एससी-एसटी सामान्य वर्ग के लाखों छात्रों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने बड़ी राहत दे दी है। इन छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अब बिना बॉयोमेट्रिक सत्यापन के ही ऑनलाइन अग्रसारित किए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि सत्र 2024-25 में शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य था।
जारी आदेशों में कहा गया है कि सत्र 2024-25 से सभी शैक्षिक संस्थाओं में पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति में छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। यदि किसी छात्र का बॉयोमेट्रिक से सत्यापन नहीं होता तो आवेदन पत्र जमा नहीं हो सकता। लेकिन प्रदेश के अनेक जिलों में बॉयोमेट्रिक डिवाइस नहीं होने से छात्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। जबकि आवेदन पत्र ऑनलाइन अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। शासन ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को स्थिति यह स्थिति बताते हुए सत्र 2024-25 के लिए अनिवार्यता से छूट की अपील की। जिसके क्रम में प्रदेश भर में बॉयोमेट्रिक से सत्यापन बंद हो गया है और बॉयोमेट्रिक के बिना भी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा किए जा रहे हैं। एनआईसी ने पोर्टल में बदलाव भी कर दिया है। लेकिन सत्र 2025-26 से बॉयोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा। इस आशय का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारियों को भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments