चांदपट्टी बाजार के एमएम खान हॉस्पिटल में हुआ इंतजाम
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार में डायलिसिस से संबंधित मशीनों का इंतजाम एमएम खान अस्पताल में हो गया है,जिसका उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर अस्पताल के ओनर डॉक्टर एम एस खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डायलिसिस से पीड़ित गरीब मरीज बहुत परेशान होते थे ।बड़े-बड़े शहरों में जाकर महंगा इलाज कर पाना उनके बस की बात नहीं थी । इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए हमने इसका इंतजाम एमएम खान अस्पताल में किया है।और साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को सारी सुविधाएं सारा इलाज फ्री में कर रहे हैं ।और भोजन भी फ्री में उपलब्ध करा रहे हैं जैसा कि अन्य हॉस्पिटलों में नहीं है। इस मौके पर डॉ एम एस खान, डॉक्टर अफजाल, डॉक्टर आरिफ, डॉक्टर अब्दुल्ला, डॉक्टर बेलाल, डॉक्टर आमिर, मोहम्मदअजमल तहसीम, प्रधान राजू, शाहिद, सलमान, आशीष कुमार, बृजेश पटेल, अबू सलीम, सुरेंद्र यादव, सानू इसरार, अर्चित यादव, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन