Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेअब छोटे व्यापारियों को भी लोन मिलना हुआ आसान - अनूप राय

अब छोटे व्यापारियों को भी लोन मिलना हुआ आसान – अनूप राय

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)02 जुलाई..

अभी तक लोन लेना एक कठिन प्रक्रिया थी , बड़े व्यापारियों को तो उनके क्रेडिट की वजह से आसानी से लोन मिल जाता था मगर छोटे व्यापारी या फुटकर व्यवसायियों लोन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। बैंको द्वारा निर्देशित कागजों को जुटाने में ही उन्हें कई बार बैंको का चक्कर लगाना पड़ता था मगर सेवा लाइफ निधि लिमिटेड बड़े व्यापारियों के साथ साथ ही छोटे व्यापारियों के हितों का ख्याल रखते हुए बहुत ही आसानी तरीके से तुरन्त लोन उपलब्ध कराएगी। उपरोक्त बाते सेवा लाईफ निधि लिमिटेड के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए पीपीडीएल और सफल समूह के सीईओ अनुप राय ने कही। सेवा लाईफ निधि लिमिटेड के डायरेक्टर डा मेराज अंसारी व ऐबादुर रहमान ने उद्घाटन में आए समस्त अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित कर स्वागत किया। इस दौरान श्री राधे कंप्यूटर गुड्डू कुशवाहा, सक्सेस पॉइंट राजीव श्रीवास्तव ,सुनील गुप्ता , राकेश कुशवाहा ,भुनेश साहनी, गोपी चौहान, शहजाद अंसारी,डॉ विद्यासागर, अभय तिवारी , अनिल अनिल गुप्ता ,बुटायी प्रसाद , विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments