Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअब गांव में ही बनेगा और अपडेट होगा आधार,

अब गांव में ही बनेगा और अपडेट होगा आधार,

लखनऊ डेस्क (राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र
प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों को बड़ी राहत देते हुए आधार बनवाने और अपडेट कराने की सुविधा गांव स्तर पर ही उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश की एक हजार ग्राम पंचायतों में आधार सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। अब ग्रामीणों को न तो दूर शहरों तक जाना पड़ेगा और न ही लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ेगा।
इन आधार सेवा केंद्रों पर आधार नामांकन, संशोधन और अपडेट से जुड़े सभी कार्य आसानी से कराए जा सकेंगे। पंचायतों में आवश्यक उपकरण लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही इन केंद्रों पर सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी।
पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि इन केंद्रों का संचालन ग्राम पंचायत सहायक करेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। आधार सेवाओं के सुचारु और पारदर्शी संचालन के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा पंचायती राज विभाग को रजिस्ट्रार आईडी और इंपैनलमेंट एजेंसी आईडी जारी कर दी गई है।
सरकारी योजनाओं के लाभ में होगी सहूलियत
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य है। आधार न होने या उसमें त्रुटि होने के कारण कई बार जरूरतमंद लोग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं और उन्हें ब्लॉक व जिला कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर आधार सेवा केंद्र खुलने से यह समस्या काफी हद तक दूर होगी और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments