देवरिया (राष्ट्र की परम्परा/ RKP NEWS) पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी नगर एवं तहसीलदार सदर देवरिया द्वारा कुख्यात अपराधीकमलेश्वर प्रताप उर्फ अप्पू पुत्र उदय प्रताप सिंह सा0 मुण्डेरा बाबू थाना तरकुलवा जनपद देवरियाके एक मंजिला मकान जो उसके द्वारा अपने अपराध से अर्जित धन द्वारा बनवाया गया है, को थानाध्यक्ष तरकुलवा, स्थानीय कानूनगो, लेखपाल एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में मुनादी कराकर धारा-14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 के तहत कुर्क किया गया। यह कुर्की की कार्यवाही श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय जनपद देवरिया के आदेश संख्या-1747/रीडर 2022, वाद संख्या-1209/2022 सरकार बनाम कमलेश्वर उर्फ अप्पू के अन्तर्गत धारा-14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 के तहत की गई है।
ज्ञातव्य है कि अभियुक्त/ गैंग लीडर कमलेश्वर प्रताप उर्फ अप्पू पुत्र उदय प्रताप सिंह सा0 मुण्डेरा बाबू थाना तरकुलवा जनपद देवरिया द्वारा एक संगठित गिरोह बनाया गया है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय है । यह गिरोह अपने आर्थिक,भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु मारपीट, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, फिरौती वसूलने एवं रंगदारी मांगने का अपराध करता है । ये अपराध गंभीर श्रेणी के अपराध हैं। इस गैंग का समाज में काफी भय एवं संत्रास है । इस गिरोह का गैंग लीडर/अभियुक्त कमलेश्वर प्रताप उर्फ अप्पू क्षेत्र में लूट करने, फिरौती एवं रंगदारी वसूलने के लिए कुख्यात है । यह अपराध के क्षेत्र में लगभग 10 वर्षो से लगातार सक्रिय है। इसके द्वारा कारित किये गये अपराधों के दृष्टिगत वर्ष 2017 में पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया के अनुमोदनोपरान्त इसकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी। कमलेश्वर व उसके गैंग के द्वारा किए जाने वाले अपराधों के दृष्टिगत उसके उपर वर्ष 2016 में जिलाधिकारी देवरिया द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी।
कमलेश्वर उर्फ अप्पू का आपराधिक इतिहास निम्नवत है–
- मु0अ0सं0 161/12 धारा 147/148/386/504/506 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
- मु0अ0सं0 209/13 धारा- 147,323,504,506 भादवि व 3(1) 10 SC/ST Act थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
- मु0अ0सं0 684/12 धारा 147/504/506 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
- मु0अ0सं0 664/2015 धारा-147,148,504,506,307 भादवि,थाना-कसया,कुशीनगर
- मु0अ0सं0 1144/2015 धारा-147,342,323,379,386 भादवि थाना-हाटा,कुशीनगर
- मु0अ0सं0 1219/2015 धारा 419/420/386 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
- मु0अ0सं0 1220/2015 धारा 419/420/386 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर
- मु0अ0सं0 04/2016 धारा 147/307/323/504/506 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
- मु0अ0सं033/16 धारा-147,323,504,506,395 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
- मु0अ0सं0 144/2016 धारा- 3(1) गैंगस्टर अधिनियम थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
- मु0अ0सं098/19 धारा-387,504,506,507 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
- मु0अ0सं0 13/20 धारा-323,387,392,504,507 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
- मु0अ0सं0 781/2020 धारा-143,186,341,353 भादवि थाना-कसया,कुशीनगर
- मु0अ0सं0 199/2021 धारा-386,504,506 भादवि थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
- मु0अ0सं0 865/2021 धारा-147,384,323,504,506 भादवि थाना-कसया,कुशीनगर
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती