
एक-दूसरे पर पासा फेंक रहे एल विभाग मनपा के सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे,
मुंबई( राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा एक-दूसरे पर पासा फेंकने में माहिर हैं। अधिकारियों की आंखों के सामने रहिवाशी इलाके मे आरसीसी लोड बेरिंग अनिवासी लोजिंग बोर्डिंग इमारतें बनकर खड़ी हो जाती हैं लेकिन वसूली के चक्कर में नोटिस-दर-नोटिस का खेल चलता रहता है। कुर्ला के प्रभाग -168 सर्वेश्ववर मंदिर के पिछे सीटीएस न.585 कुर्ला भाग -4 नरीमन हाऊस एलबीएस मार्ग के भूमाफिया रहमान द्वारा लोडबेरिंग इमारत का मामला उभरकर सामने आ रहा हैं।
यहा हालात ऐसे है कि कुर्ला तक्यावार्ड का यह आवासीय इलाका तो धीरे-धीरे व्यावसायिक क्षेत्र में तब्दील होने जा रहा है। यहा पर बन रही 22 रूम के चार मंजिला आरसीसी लोड बेरिंग गेस्ट हाऊस के इमारत का है। यहां 16 जनवरी 2024 को 354 -A स्टॉप वर्क नोटिस देने के बाद भी कोई कार्रवाई न तो एल विभाग मनपा ने की और न कुर्ला पुलिस थाने ने इस बारे में एमआरटीपी के तहत एफआईआर दर्ज की है।
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार करिब सात महिने बित चुके है अब तक उक्त अवैध गेस्ट हाऊस के नवनिर्माण को स्पिकिंग ऑर्डर भी जारी नही हुई है। जो की 354 नोटीस देने के बाद इमारत की यथास्थिती बनी रहनी चाहीए मगर नोटीस देने के बाद दिन दुगुनी रात चौगुनी के हिसाब से चार मंजिला आरसीसी लोडबेरिंग गेस्ट हाऊस इमारत बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है और उक्त इमारत के कार्य रुकवाने की भी औपचारिकता पूरी करने नही पहुचे विभागीय अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व मनोज हुलगे इससे पहले भी
एल विभाग मनपा प्रभाग -168 मे कोरोना काल से ही उक्त क्षेत्र में नियम विपरीत अवैध निर्माणों का सिलसिला जारी रहा। इस मामले में किरण कुमार अन्नमवार ने उक्त अवैध नवनिर्माणो के खिलाफ रिप्लाय (जवाबी)कारवाई फाईल नही की है। इस पर जल्द सुनवाई होनी चाहीए । वहीं, इन सभी मामलों में कुर्ला एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर भी मौन साधे हैं।
सूत्र द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका मे करनिर्धारक संकलक अधिकारी बाजीराव कर्मे द्वारा बोगस कागज पत्र के आधार पर एसेसमेंट बना दिया है जिससे मनपा एल विभाग भ्रष्टाचार मे लिप्त है यह कहना गलत नही होगा।
More Stories
रमजान के पावन पर्व पर मुफ्त में राशन किट का वितरण किया गया
आदिवासी पारधी समाज की समस्याओं को लेकर शिष्टमंडल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात
अबू आज़मी का सदन से निलंबन सिर्फ़ काफ़ी नहीं -वसीम ख़ान