Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमानव संपदा पोर्टल पर लंबित अवकाश निस्तारण में लापरवाही पर प्रधानाध्यापकों को...

मानव संपदा पोर्टल पर लंबित अवकाश निस्तारण में लापरवाही पर प्रधानाध्यापकों को नोटिस

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विकासखंड देवरिया सदर के खंड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा ने मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के अवकाश निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पोर्टल पर ही अपलोड किया गया है, जिसका जवाब तीन कार्य दिवस के भीतर उसी माध्यम से देना अनिवार्य किया गया है।

कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, पूर्व में कई बार पत्र भेजे जाने और मासिक समीक्षा बैठकों में निर्देश दिए जाने के बावजूद अनेक विद्यालयों में शिक्षकों के अवकाश लंबे समय से लंबित हैं। साथ ही, छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में भी लापरवाही बरती जा रही है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने इसे विभागीय आदेशों का गंभीर उल्लंघन बताया है और सभी प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी है कि वे तत्काल लंबित अवकाशों का निस्तारण करें एवं छात्रों की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करें।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु प्रकरण उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। इस स्थिति में समस्त जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाध्यापक की होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments