December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम के अवकाश घोषित किये जाने के बावजूद विद्यालय खोलने पर नोटिस

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में बीएसए हरिश्चंद्र नाथ द्वारा इण्डियन पब्लिक स्कूल भीखमपुर रोड, देवरिया का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कक्षा 08वीं तक के समस्त विद्यालयों को छात्र-छात्राओं के हितों के दृष्टिगत बन्द किये जाने सम्बन्धी निर्गत आदेश के बावजूद विद्यालय संचालित पाया गया। बीएसए ने प्रबन्धक / प्रधानाध्यापक, इण्डियन पब्लिक स्कूल भीखमपुर रोड, को प्रशासनिक / विभागीय आदेशों का उल्लंघन किये जाने के सापेक्ष स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने जाने के निर्देश दिए।

बीएसए ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में इस विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमे विद्यालय संचालित पाया गया। उक्त कृत्य से यह स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा प्रशासनिक एवं विभागीय आदेशों का उल्लंघन एवं घोर लापरवाही अनुशासनहीनता एवं मान्यता हेतु निर्गत शासनादेशों के स्पष्ट उल्लंघन का द्योतक है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में लिखित अभिकथन एवं मान्यता से सम्बन्धित समस्त साक्षयों सहित पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें प्राप्त स्पष्टीकरण प्रभावी नही पाये जाने की दशा में संस्था के विरूद्ध नियमानुसार कार्यावाही प्रस्तावित कर दी जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबन्धक / प्रधानाध्यापक की तय की जाएगी।