Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त पाने के बावजूद निर्माण पूरा न करने...

प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त पाने के बावजूद निर्माण पूरा न करने वाले लाभार्थियों को धनराशि वसूली की नोटिस

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास की दूसरी किस्त पाने के बावजूद निर्माण पूरा न करने वाले लाभार्थियों को धनराशि वसूली की नोटिस जारी करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि ऐसे लगभग 500 लाभार्थी समय बीतने के बाद भी आवास निर्माण पूरा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। लगभग 135 00 लाभार्थियों को आवास की दूसरी किस्त दे दी गई है। कुल 14447 आवास निर्माण अधीन है।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रथम किस्त की अदायगी करने वाले वेंडर्स को दूसरी किस्त का रू0 20000 दिलवाया जाए। इसी प्रकार दूसरी किस्त की धनराशि ब्याज सहित जमा करने वाले वेंडर्स को तीसरी किस्त रू0 50000 ऋण दिलवाया जाए। सभी नगर पंचायत में इसका अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने ऋण प्राप्त करने वाले वेंडर्स को डिजिटल पेमेंट का प्रशिक्षण दिलवाने का भी निर्देश दिया है।
नगर पालिका एवं नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर पूर्ण कार्यों का शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें। जनवरी 2023 से संचालित निर्माण कार्य अभी भी लंबित चल रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा 15 दिन के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया है कि किसी भी नगर पालिका या नगर पंचायत में गोवंशीय पशु खुले में ना घूमें तथा इन्हें निकट के गौशाला में सुरक्षित किया जाए। नगरी क्षेत्र के गौशालाओं की जिम्मेदारी उन्होंने संबंधित ईओ तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को सौंपते हुए गौशाला का नियमित संयुक्त निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने गणेशपुर बनकटी कप्तानगंज मुंडेरवा नगर बाजार में गौशाला निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बैठक में एडीएम कमलेश चंद, एसडीम रुधौली जी के झा, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी तथा अन्य नगर पंचायत के ईओ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments