Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखाद्यान्न वितरण की सूचना, सूचना पट्ट पर अनिवार्य रूप से चस्पा करे

खाद्यान्न वितरण की सूचना, सूचना पट्ट पर अनिवार्य रूप से चस्पा करे

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उप जिलाधिकारी तमकुही राज, व्यास नारायण उमराव ने सूचित करते हुए बताया है कि, माह सितम्बर,के सापेक्ष 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक उचित दर दुकानों से एन०एफ०एस०ए० योजना का खाद्यान्न, अन्त्योदय कार्डधारकों में, प्रति कार्ड 35 किग्रा0 खाद्यान्न ,14 किग्रा0 गेहूं व 21 किग्रा चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न,02 किग्रा0 गेहूँ व 03 किगा0 चावल उक्त दोनों योजना के कार्डधारकों में गेहूँ का मूल्य रू० 2/- व चावल रू0 3/- प्रति किग्रा० की दर से धनराशि पर वितरण कराया जा रहा है। माह जून, 2022 के सापेक्ष जिस उचित दर विक्रेता की दुकान में अवशेष साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक व रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल उपलब्ध है, उनके द्वारा अन्त्योदय कार्डधारकों में, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अन्त्योदय कार्डधारकों में निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी, को सूचित किया जाता है कि, वे अपने से संबंधित उचित दर की दुकान पर उक्त अवधि में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति में नियमानुसार वितरण करायें।
उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ने तमकुहीराज के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए बताया है कि, उपर्युक्त अवधि में वितरित होने वाले खाद्यान्न,गेहूं व चावल का निर्धारित मूल्य गेहूँ । रू० 2/- व चावल रू0 3/- प्रति किग्रा0 की दर से तथा उपलब्ध अवशेष साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक व रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल का निःशुल्क वितरण अन्त्योदय कार्डधारकों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करें, तथा वर्तमान में चल रहे वितरण की सूचना अपने दुकान के सूचना पट्ट पर भी अनिवार्य रूप से भी चस्पा करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments