गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
दो दिनों से पूरे प्रदेश में ड्राइवरो द्वारा हड़ताल किया गया है हड़ताल के बाद यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासनिक अधिकारी ट्रांसपोर्टर संगठन से लगातार बैठक करके वाहनों को चलाने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं, वही ट्रांसपोर्टर संगठन के लोगों का कहना है कि हमारी हड़ताल नहीं है यह ड्राइवरो की हड़ताल है। ड्राइवर अपने हड़ताल कैसे खत्म करेंगे यह ड्राइवर ही जाने क्योकि ड्राइवर सीधा हम लोगों को मना कर दे रहे हैं हमारी गाड़ियां रोड पर नहीं चलेगी तो हमारी कमाई नहीं होगी ऐसे में जींन ड्राइवर को हम लोग गाड़ियों को चलाने की बात कर रहे हैं ड्राइवर सीधे मना कर दे रहे हैं।
मंगलवार को गोरखपुर जिला प्रशासन ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक किया था और हड़ताल खत्म करने की अपील की इस बैठक में टेंपो संगठन, ट्रक एसोसिएशन, ऑटो रिक्शा, संगठन ई-रिक्शा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। लेकिन सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए अगर हड़ताल कुछ दिन और चला तो महंगाई आसमान छूएगी आवागमन बाधित होगा।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव