वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को पूर्वोतर रेलवे प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सहायक मंडल इंजीनियर/लाईन/वाराणसी के अधिकार क्षेत्र स्टेशनों औड़िहार(छोड़कर)-वाराणसी(छोड़कर)-राजातालाब(छोड़कर) वाराणसी के उप मण्डल में रेल भूमि में, जल मछियारी के नीलामी की समयावधि
1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2026 (03 वर्ष) तक के लिए www.ner.indianrailways.gov.in वेवसाइट पर दिए गए शर्तों के साथ 28 मार्च 2023 को नीलामी सम्पन्न की गयी थी, उच्चतम बोली बोलने वाले बीडर की धनराशि जमा नहीं करने के कारण पुनः 31 मार्च 2026 के लिए नीलामी 20 अप्रैल 2023 को10:30बजे से 13:30 बजे तक सहायक मंडल इंजीनियर/लाईन/वाराणसी के स्थान पर की जाएगी ।इसमें इच्छुक व्यक्ति को प्रवेश शुल्क 500 रुपया रिफंडेबल के तौर पर जमा करना होगा,साथ ही अमानती की राशि 25000 रुपया है ।उपरोक्त नीलामी में वीडर के उपस्थित न होने/बोली अमान्य या आपरिहार्य कारणों से नहीं होती है तो इसकी नीलामी पुनः 21अप्रैल 2023 को उपरोक्त स्थान पर की जाएगी ।
इच्छुक व्यक्ति नीलामी की सूचना एवं शर्तो को पूर्वोतर रेलवे की वेवसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर देख कर आवेदन कर सकते है ।