Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्वोत्तर रेलवे का सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2 नवंबर तक

पूर्वोत्तर रेलवे का सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2 नवंबर तक

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने ’’सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’’ के अन्तर्गत. बुधवार 29 अक्टूबर, को पूर्वाह्न मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार वाराणसी मंडल पर कार्यरत रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने रेल कर्मियों को संदेश देते हुए कहा कि मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सर्तक होना चाहिये तथा उसे सदैव ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिये और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिये। मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, न तो रिश्वत लेने और न ही रिश्वत देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने, जनहित में कार्य करने, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने, भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को देने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) अजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अशोक कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर.जे.चौधुरी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह सहित सभी शाखाधिकारियों ने भ्रष्टाचार मिटाने एवं नये भारत के निर्माण के लिए शपथ ग्रहण किया । इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सी.वी.सी. की वेबसाइट https//pledge.cvc.nic.in पर e-pledge लेने हेतु भी जागरूक किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments