
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर वाराणसी मंडल पर कार्यरत सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई ।
“हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते है और निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया की आतंकवाद एवं हिंसा के कारण जनता को हो रही तकलीफों तथा राष्ट्रीय हितों पर हो रहे प्रतिकूल प्रभावों के बारे में समाज को जागृत करने एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है । आतंकवाद विरोधी दिवस युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर रहने की प्रेरणा भी देता है । शुक्रवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के साथ-साथ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अलोक केशरवानी, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी(गस्टेड) रमेश उपाध्याय ,सहायक कार्मिक अधिकारी(नान गस्टेड आनंद कुमार समेत मंडल कार्यालय पर कार्यरत अधिकारीयों एवं सभी कर्मचारियों ने मानव जीवन मूल्यों को नुकसान पहुँचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने,आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा समाज के सभी वर्गों के बीच शांति, सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने की प्रतिज्ञा ली।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण