Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedक्राइमनोएडा में महिला की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल — जेठ के बेटे...

नोएडा में महिला की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल — जेठ के बेटे पर गंभीर आरोप, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

नोएडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामला सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है, जहां आरोपी युवक — जो महिला के जेठ का बेटा बताया जा रहा है — ने गुप्त रूप से उसका वीडियो बनाया और अब वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

महिला की शिकायत पर पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय न्यायालय में अर्जी दायर की। कोर्ट के आदेश पर अब सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नहाते समय बनाया वीडियो, की जा रही थी ब्लैकमेलिंग

शिकायतकर्ता महिला ने कोर्ट में बताया कि वह शादीशुदा है और आरोपी ने नहाते समय उसका गुप्त वीडियो बना लिया।
आरोपी ने इसके अलावा भी कई अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे और गहने की मांग की।

महिला का कहना है कि आरोपी पहले भी लाखों रुपये के गहने ले चुका है और अब फिर से पैसों के लिए दबाव बना रहा है।

पुलिस जांच जारी

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस डिजिटल सबूतों और मोबाइल रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है ताकि वीडियो की पुष्टि और आरोपी की भूमिका स्पष्ट की जा सके।

बढ़ते साइबर ब्लैकमेलिंग मामलों पर चिंता

नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में वीडियो ब्लैकमेलिंग और साइबर अपराधों के मामलों में तेजी आई है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार की धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं और अपने निजी डेटा को सुरक्षित रखें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments