Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशNoida News: फर्जी दस्तावेज़ों से भू-माफियाओं ने रची साजिश, महिला की जमीन...

Noida News: फर्जी दस्तावेज़ों से भू-माफियाओं ने रची साजिश, महिला की जमीन हड़पने की कोशिश, 8 आरोपी नामजद

नोएडा (राष्ट्र की परम्परा)। जेवर क्षेत्र के अहमदपुर उर्फ गढ़ी गांव में भू-माफियाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए एक महिला की जमीन हड़पने की साजिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश, निवासी दयानतपुर ने बताया कि उनकी पत्नी मंजू रानी ने वर्ष 2009 में 1.819 हेक्टेयर भूमि का एक-तिहाई हिस्सा कश्मीरी देवी पत्नी गंगा सिंह से 12 लाख रुपये में खरीदा था। यह भूमि मूल रूप से कश्मीरी देवी के पति ओमप्रकाश के नाम थी, जिनकी मौत 8 जुलाई 2004 को सड़क हादसे में हो गई थी।

ओमप्रकाश का आरोप है कि कुछ लोगों ने साजिश के तहत मृत व्यक्ति ओमप्रकाश का पुत्र दिखाकर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और दस्तावेज तैयार किए। आरोपियों में किशन कुमार उर्फ किशन सिंह, सूरजपाल सिंह, गिरीश शर्मा, लेखराज, कृपाल सिंह, लालमन, योगेश और संजय माहेश्वरी शामिल हैं। उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय जेवर में इन फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर भूमि का बैनामा करा लिया।

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने में शामिल व्यक्तियों और अधिकारियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments