December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नोडल अधिकारियों ने गौशाला का किया निरीक्षण

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) जिले के नोडल अफसर एंव शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अनिल कुमार एडिशनल कमिश्नर खाद्य एंव रसद विभाग गिरीश चंद पाठक जिला विकास अधिकारी बलरामपुर,खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह ने तहसील क्षेत्र के तीन गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

शासन के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में बने गौआश्रय स्थलों की हकीकत देखने आए नोडल अधिकारी ने ग्राम तिलखी बढ़या,बभनी बुजुर्ग व गरीब नगर में बने गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने गौशाला के निर्माण कार्य पशुओं के रखरखाव रंग रोगन गुणवत्ता आदि को देखकर प्रसन्नता जताई।भ्रमण के दौरान नोडल अफसर ने कहा कि गौआश्रय स्थलों के आसपास गांव में चरागाह की भूमि को खाली करवाकर हरा चारा की बुआई की जाए जिससे पशुओं को चारे की दिक्कत न हो इसके अलावा उन्होंने गौ आश्रय स्थलों में छायादार पेड़ लगाने के निर्देश दिए।गौशाला का भ्रमण कर पशुओं के पानी पीने की व्यवस्था आदि का जायजा भी लिया।इस दौरान केयर टेकर के मानदेय भुगतान को लेकर जानकारी ली उपस्थित केयर टेकर ने वर्तमान माह तक मानदेय पाने की बात कही।निरीक्षण के दौरान तिलखी गौशाला में टैग्ड गाय जबकि 50 बभनी बुजुर्ग में 68 गाय मौजूद रही,मौके पर हरा चारा के अलावा अन्य व्यवस्था चाक चौबंद दिखा।