Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोडल अधिकारी जनपद में भ्रमण कर नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा,...

नोडल अधिकारी जनपद में भ्रमण कर नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नोडल अधिकारी बस्ती मण्डल बस्ती व विशेष सचिव डॉ. दीपक कोहली ने रविवार को निरीक्षण भवन खलीलाबाद में नगर निकायों की नाला-नालियों की सफाई, शुद्ध पेयजलापूर्ति एवं जल निकासी की समीक्षा किया तथा जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए निर्देशित किया गया।
विशेष सचिव डॉ. दीपक कोहली ने
नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के मोहल्ला मड़या में स्थित जल जमाव का निरीक्षण निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि शीघ्र जमाव की स्थिति का निस्तारण करावें।
उन्होंने अन्य स्थानों पर भी नाला-नालियों की साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि साफ-सफाई एवं जल निकासी पर विशेष ध्यान रखा जाय, कही पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये तथा जल भराव वाले स्थानों पर कीट नाशक दवाओं को विशेष रूप से प्रयोग किया जायें। सभी अधिशासी अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि अपने-अपने निकायों में जल निकासी की व्यवस्था को देख लेवे किसी भी स्थिति में जल जमाव न होने पाये। इसके अतिरिक्त निकायों में हो रहे वायोरेमेडिएशन में प्रयुक्त होकने वाले सूक्ष्म पौधों व फाइटोप्लांट का प्रयोग कर जलशुद्धि का कार्य करने पर प्रयास किया जाए। खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराया जाय।
सर्किट हाउस में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती, अमित सिंह अधिशासी अधिकारी बेलहरकला, अवनीश यादव ईओ हरिहरपुर, उमेश कुमार ईओ हैसर बाजार एवं मेंहदावल एवं बखिरा तथा धर्मसिंहवा के अधिशासी अधिकारी, निकाय सहायक राम स्वरूप मौर्या, कलेक्ट्रट सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में नोडल अधिकारी/विशेष सचिव डा. दीपक कोहली द्वारा नगर पंचायत मगहर एवं बखिरा का भी निरीक्षण किया गया। विशेष सचिव ने मगहर में संत कबीर दास की समाधि पर चादर चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments