मौके पर तैनात कर्मचारियों को दी नियमों की जानकारी
गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की दी नसीहत
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रथम विशेष अभियान तिथि के अवसर पर संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिले के लिए नामित नोडल अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव मनीष शुक्ला द्वारा जनपद बहराइच के 288 विधानसभा निर्वाचन कैसरगंज के भाग संख्या 200 से 203, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कैसरगंज, मतदान केन्द्र 266 पूर्व माध्यमिक विद्यालय पवही के भाग संख्या 253 से 258 तक तथा मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरवल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी भाग संख्याओं के बूथ लेबिल आफीसर एवं सुपरवाइजर अपने-अपने बूथों पर उपस्थित मिले,मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 5, 25 व 26 नवम्बर तथा 2 व 3 दिसम्बर विशेष अभियान तिथियों में जनपद के बूथ लेवल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठाते हुए अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं ,इस अवसर पर तहसीलदार कैसरगंज अजय कुमार यादव, तहसीलदार कैसरगंज, राजस्व निरीक्षक जरवल वाहिद कमाल, लेखपाल प्रियंका श्रीवास्तव, राधेश्याम वर्मा, पवन कुमार चौहान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष