Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलापता 10 वर्षीय बालक अरबाज अली का अब तक नहीं चला सुराग,...

लापता 10 वर्षीय बालक अरबाज अली का अब तक नहीं चला सुराग, माता-पिता बदहवास

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र से लापता हुए 10 वर्षीय बालक अरबाज अली का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। दिसंबर माह में रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हुआ यह बच्चा अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिससे उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में मायूसी का माहौल बना हुआ है।

पीड़ित परिवार ने अपने बेटे के लापता होने की लिखित सूचना 10 दिसंबर 2025 को रामगढ़ताल थाने में दी थी। इसके बावजूद कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। परिजन लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक बच्चे की बरामदगी को लेकर कोई सकारात्मक जानकारी सामने नहीं आई है।

प्रेस क्लब में परिजनों की गुहार

इस मामले को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरबाज अली के पिता नासिर अली भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि उनका बेटा हंसता-खेलता घर से निकला था, लेकिन अचानक लापता हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को तहरीर देने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।

नासिर अली ने यह भी बताया कि वे एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं और अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन, पुलिस और समाज से अपील की कि उनके बेटे को खोजने में सहयोग किया जाए।

बच्चे का हुलिया

लापता बालक अरबाज अली का विवरण इस प्रकार है:

उम्र: लगभग 10 वर्ष
रंग: गोरा
लंबाई: लगभग 4 फीट 5 इंच

परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को यह बच्चा कहीं दिखाई दे या उसके संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत मोबाइल नंबर 7393095465 पर संपर्क करें, ताकि परिवार को राहत मिल सके और उनके घर में फिर से खुशियां लौट सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments