सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील सिकंदरपुर का क्षेत्र हो या जिले का कोई भी मार्ग गिट्टी -बालू के अतिक्रमण से अछूता नहीं है चाहे वह पीडब्ल्यूडी की सड़क हो या प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क हो हर तरफ गिट्टी बालू का अतिक्रमण देखने को मिल रहा है। वही गिट्टी बालू का दुकानदार गिट्टी बालू का भंडारण सड़क किनारे करके अपनी दुकान चला रहे हैं। वही दुर्घटना को दावत दे रहा है, बढ़ते जाड़े के कोहरे से दो पहिया वाहनों के चलने में या पैदल चलने वाले यात्री , भारी मात्रा में लोग बड़ी गाड़ियों के चपेट में आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसका कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है, आम जनता की माने तो ना तो जिला प्रशासन नहीं तहसील प्रशासन इस पर कोई ध्यान दे रहे है। प्रेस प्रतिनिधियो से बात करते हुए भाकपा माले नेता श्रीराम चौधरी ने कहा कि जिस भी सड़क पर जाइये चारो तरफ गिट्टी बालू रखकर आधी सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आमजन के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैं जिला प्रशासन से और सिकंदरपुर प्रशासन से यह मांग करता हूं की सड़क के किनारे गिट्टी -बालू के दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण किये गये सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। जिससे कि बढ़ती दुर्घटना से मुक्ति मिल सके नही तो हमारी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिमेदारी शाशन प्रशासन की होगी
More Stories
त्रिशूल दीक्षा विशाल शौर्य यात्रा
जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली जिला-स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग लें खिलाड़ी
अहंकार ही मनुष्य के पतन का कारण