
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जितना विकास भाजपा सरकार में हुआ इतना विकास किसी सरकार में नहीं हुआ ,यह बात पयागपुर में स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई,
श्री त्रिपाठी ने कहां की, विधानसभा पयागपुर में93 हजार 486 किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, इसके साथ पयागपुर विधानसभा क्षेत्र मैं
1 लाख 65 हजार लोग सभी अंत्योदय कॉर्ड धारकों को प्रधानमंत्री आवास 2017 के बाद से पयागपुर 14 हजार 896 आवास मिल चुका है, यही नहीं स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री सड़क 2017 से 2022 तक प्रदेश सरकार के द्वारा सड़को का जाल बिछा कर पयागपुर इकौना और पयागपुर से हजूर पुर , खुटेहना से हुजूर पुर । बड़े सड़को का निर्माण कराया जा चुका, अभी सड़क जो बन रही है धनुही से खरगौरा लगभग 8 किमी सड़क बन रही है। और 3 सड़के और शुरू होने जा रही जा रही, यह 5.425 किमी । खानपुर मल्लोह से मेझरिया 5.8 किमी । सड़क प्रस्तावित है, । जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल हर घर जल । के साथ,3 सब स्टेशन सेमरियावां , गंगवल , देवी दास पुर मैं स्थापित होने जा रहा है जिससे बिजली की समस्याएं दूर होंगी, बिना किसी भेदभाव के
मुफ्त में राशन हमारी सरकार दे रही है , और,सरकारी योजनाओं में किसी प्रकार का भी भेद भाव नही है । क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आगामी 2000, 24 मैं जनता ने ठान लिया है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने, क्योंकि ऐसा प्रधानमंत्री होना हमारे देश की सौभाग्य है, इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ,अजीत शुक्ला , उमा शंकर तिवारी , मुन्ना शुक्ल , बड़के तिवारी , सहित अन्य कई भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस