March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री आवास के चयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं-अभय कुमार

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी गण द्वारा अवगत कराया गया है, कि जनपद के ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसका सत्यापन ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अपात्र लाभार्थियों को रिमांड करने के लिए कुछ ग्राम पंचायतों के प्रधान गण द्वारा ग्राम सभा की बैठक नहीं बुलाई जा रही है, और न ही प्रधानमंत्री आवास के चयन में सहयोग किया जा रहा है, जिस कारण प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष आवास की स्वीकृति नहीं होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है। जबकि यह योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। प्रधानमंत्री आवास के चयन हेतु खण्ड विकास अधिकारी गण द्वारा अनेकों बार आपको लोगों निर्देशित करने के बाद भी, आप लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के चयन में शिथिलता बरती जा रही है, इस प्रकार आप द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है, एवं शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में रूचि नहीं ली जा रही है, जो आपके पदीय दायित्वों के निर्वहन में चूक किया जा रहा है, यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है ।
उक्त के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधान, समस्त ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत से अपेक्षा किया है कि, प्रधानमंत्री आवास के चयन हेतु ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर पात्र लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास के लाभान्वित करने हेतु, चयन में संयुक्त रूप से एक दूसरे का सहयोग करने का कष्ट करें | प्रधानमंत्री आवास के चयन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, अन्यथा की दशा में आप लोग स्वयं उत्तरदायी होगें।