
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी! आर,सी, पांडे पुलिस क्षेत्राधिकार
पयागपुर थाने पर माल खाना अपराध पंजिका गाड़ियों की रखरखाव सफाई व्यवस्था मेश सहित पुर थाना परिसर का निरीक्षण कर आम नागरिकों से अच्छा व्यवहार किए जाने की हिदायत पुलिस कर्मियों को दिया!
उन्होंने बताया कि अपराधियों को किसी कीमत पर बक्सा ना जाए दोषी को कोई परेशान ना करें! कानून व्यवस्था चाक चौबद बनाए रखना हमारी पूरे सर्किल में मेरी प्राथमिकता होगी! उन्होंने कहा कि शासन के मशा अनुसार सभी को कार्य करना होगा कार्य में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों को बक्सा नहीं जाएगा! इस दौरान क्षेत्राअधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी पयागपुर राकेश कुमार मौर्या भी उपस्थित रहे!
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई