
बोगरिया /आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। जहां प्रदेश के मुखिया द्वारा जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए तमाम निर्देश जारी किए जा रहे है, वही मेहनगर ब्लॉक मे ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा छूटा पशुओ के लिए गौशाला व चारा पानी का व्यवस्था किया गया हैं, औऱ सरकार पशुओ को लेकर सरकार संवेदनशील है। लेकिन मेहनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामपंचायत फुलाईच आता हैं जिसमे ग्राम आरजी फुलाईच हैं बोगरिया खरियानी रोड से लगभग 50 मीटर पर पुराना कुआँ हैं, जिसमे आय दिन छुट्टा पशु गिरते हैं। ग्रामीणों ने कहा सड़क से आते हुए पशु कुँए मे गिर जाते हैं और ई को निकालने के लिए फिर टुबेल से पानी भरना पड़ता हैं, कई बार पशु को निकाल लिया जाता हैं किंतु कई बार पशु मर भी जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा इसकी शिकायत ग्राम सचिव रविन्द्र यादव से 2 माह पहले किया गया था,उसके बाद विकास खण्ड अधिकारी मेहनगर श्वेतांग सिंह से किया गया। इस पर खण्ड विकास अधिकारी मेहनगर श्वेतांग सिंह के द्वारा बताया गया की इस समस्या को हल करवा दिया जायेगा, लेकिन अभी तक कुआँ का घेराव नहीं हुआ। इस समस्या पर अमित तिवारी, एस एन तिवारी,नन्हू तिवारी, घनश्याम तिवारी, मोती यादव अजय, मनोज, अजित ग्रामीणों ने कहा की ज़ब उत्तर प्रदेश सरकार गांवो का विकास करना चाहती है तो, ब्लॉक स्तर के कर्मचारी सरकार को बदनाम करने पर उतारू है। ग्रामीणों ने कहा की ब्लॉक स्तर से सुनवाई नहीं होती है तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की जाएगी|
More Stories
अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने केक काटकर मनाया
डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ
दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये की लूट, बदमाश फरार