Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउभरते किसी भी अपराधिक गैंग का अस्तित्व नहीं बचेगा इस सरकार में

उभरते किसी भी अपराधिक गैंग का अस्तित्व नहीं बचेगा इस सरकार में

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी से अतीक व मुख्तार गैंग का सफाया कर दिया हैं तो बलिया में उभरते किसी भी अपराधिक गैंग का अस्तित्व भी नहीं बचेगा। आरोपियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वह मंगलवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ बांसडीह कस्बे में स्व रोहित पाण्डेय के परिजनों को ढांढस बंधाने के बाद पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं जितनी भी निंदा किया जाए कम हैं। हद्रयविदारक घटना हैं एकलौता पुत्र था। घटना में आरोपियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई पुलिस व प्रशासन करेगा। घटना को लेकर डीजीपी से भी बातचीत हुआ है गिरफ्तारी व अन्य कारवाई भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा तथा कोई आरोपी व संरक्षकर्ता नहीं बचेगा। परिवार के लिए जो भी हो सकेगा निजी व शासन स्तर से मदद कराया जायेगा। शलभमणि त्रिपाठी ने स्व रोहित पाण्डेय के पिता दीपन पाण्डेय तथा भाई राजेश पाण्डेय से बातचीत उन्हें ढ़ाढस बंधाते हुए सांत्वना दिया।
अपने गांधी कहने वाले जनप्रतिनिधि कर रहे है आरोपियों की मदद पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बलिया में अपने को गांधी कहने वाले कुछ जनप्रतिनिधि आरोपियों ( हत्यारों)को बचाने में मदद कर रहें हैं। आरोपियों के साथ ऐसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसी राजनीति समाज के लिए खराब व निंदनीय है। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि कल आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ से घटना पर विस्तृत बातचीत हुआ हैं। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं तथा जो कुछ भी हो सकेगा हम सभी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपियों को बचाने या संरक्षण देने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ भी परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल, प्रधान रंजन पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय, अनिल तिवारी, खड़ग तिवारी, मकसूदन पाण्डेय, नन्हें मिश्र आदि थें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments