Saturday, December 27, 2025
Homeमहाराष्ट्रपत्रकारों के स्वाभिमान के साथ किसी प्रकार से समझौता नहीं

पत्रकारों के स्वाभिमान के साथ किसी प्रकार से समझौता नहीं

अकोला/ महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)l आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जुनैद ने अकोला में अपने सभी सदस्यों तथा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, पत्रकारों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान हेतु हमारा एसोसिएशन हमेशा प्रतिबद्ध है। किसी भी पत्रकार के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं। हमारा एसोसिएशन 22 वर्षों से पत्रकारों के हित में लगातार कार्यकर्ता रहा है। सरकार से हमारे उच्च पदाधिकारियों द्वारा कई मांगे भी मांगी गई है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कुछ मांगों को मान भी लिया गया था तथा पत्रकारों को आर्थिक सहायता भी पूर्व सरकार द्वारा दी गई थी। जिलाध्यक्ष ने अपने सभी साथियों से संगठन को विशेष मजबूती प्रदान करने हेतु विशेष रणनीति पर बल दिया और आश्वस्त किया कि हम और हमारे उच्चाधिकारी सदैव आपके साथ हैं। इस अवसर पर शेख इमाम, कुशल शंकर भगत, सफी खान पठान, अब्दुल मजीद, मेघ श्याम वासुदेव राव सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अकोला ने पुलिस प्रशासन के प्रकाश अहिरे, नितीन देशमुख,आदि अधिकारियों से भी मुलाकात की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments