
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विगत दिनों सलेमपुर तहसील में तैनात लेखपाल पर पैमाईश ने नाम पर हजारों रुपया लेने और पैमाईश ना करने और पैमाईश ना करने की दशा में पैसा भी वापस न करते हुए धमकी देने तक का आरोप लगा था । जिसपर खपर छपने और वीडियो वायरल होने पर सलेमपुर तहसील प्रशासन ने कार्यवाही दिखाने के लिए आनन फानन में आरोप लगाने वाले के ऊपर नोटिक दे कर उससे साक्ष्य और गवाह प्रस्तुत करने के लिए कहा था जिसपर पीड़ित ने गवाह और पैसे के लेन देन आदि का वीडियो संबंधित जांच करता अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है । साक्ष्य प्रस्तुत करने के कई दिनों बाद तक आरोपी लेखपाल पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुए । अक्सर राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगो से पैसा लेने और मांगने के मामले प्रकाश में आते रहते है लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर मामले।को घुमा कर अपने कर्मचारियों को बचाने का काम करते है जिससे पीड़ितों को न्याय और उनका रुपया दोनों नहीं मिलता ऐसा ही इस प्रकरण में भी हो रहा है । विगत दिनों ग्राम बेलपार तहसील सलेमपुर निवासी सल्लेआला पुत्र मोहम्मद ने उपजिलाधिकारी सलेमपुर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था कि ग्राम सभा में आराजी संख्या 9 रकबा 0.45 हे० के पैमाईश के नाम पर हल्का लेखपाल संतोष कुमार ने 47000 रुपया लिया है और पैमाईश भी नहीं किया और पैसा भी वापस नहीं कर रहे है । पैसे के लेन देन के गवाह और साक्ष्य भी मेरे पास उपलब्ध है जिसपर तहसील प्रशासन ने पीड़ित को नोटिस कर उनसे अपना पक्ष रखने को कहा था जिसपर पीड़ित ने संबंधित अधिकारी के पास अपना पक्ष रखते हुए गवाह और साक्ष्य भी प्रस्तुत कर दिया है ।अब देखना ये है कि लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही होती है या विभागों अधिकारी इस मामले पर लीपा पोती कर ठंडे बस्ते में डाल देते है ।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन