Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेश15 सीटो में 11 सीटो पर निषाद पार्टी के विधायक

15 सीटो में 11 सीटो पर निषाद पार्टी के विधायक

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l रेवती कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम गुरुवार के दिन संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने कहा कि आपके ही बल पर मैने 15 सीटो में 11 सीटो पर विधायक बनाकर लखनऊ में आपकी आवाज बुलंद कर रहा हूं।
बांसडीह की विधायक भले ही कमल चुनाव चिन्ह पर जीती हो लेकिन वे भी निषाद पार्टी की है और निषाद पार्टी के साथ रहना पड़ेगा।डा. निषाद ने कहा कि कांग्रेस के बाद सपा और बसपा के साथ आप जुड़े लेकिन उनके चंगु मंगू का विकास तो हुआ।परन्तु गांव के यदुवंशी और हरिजन उसी हाल में है और उनका विकास नही हो सका।निषाद समुदाय के लोगो का आह्वान किया कि अगर अपना हक लेना चाहते हो तो निषाद पाट्री से जुड़े।मैं आपकी आवाज बनकर आपका हक दिलवाऊंगा। इस अवसर पर सुबाष साहनी, विजय साहनी, टुनु व्यास, मुन्ना रावत, मुंशी साहनी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता भुनेश्वर और संचालन रामकृपाल ने किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments