देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।आज के दौर में जहाँ स्वार्थ और दिखावे ने मानवता को पीछे छोड़ दिया है, वहीं देवरिया नगर के वार्ड नंबर 6 के सभासद प्रतिनिधि निरंजन शुक्ला ने अपने कर्मों से साबित किया है कि “मानवता अभी भी जिंदा है।”
उनकी पहल “आशा की थाली” आज सैकड़ों भूखों के लिए जीवन की डोर बन चुकी है। हर सुबह मंदिर जाने से पहले उनके आँगन में लगती है यह थाली — जिसमें रोज़ाना 10–12 जरूरतमंद बच्चे और बुजुर्ग भोजन करते हैं।
शुक्ला कहते हैं —
“सेवा दान नहीं, एक भावना है। अगर हर मोहल्ले में एक व्यक्ति भी आगे बढ़े, तो कोई भी भूखा नहीं रहेगा।”
🌧️ संकट में भी सेवा का संकल्प
हाल की बारिश और तूफान में जब कई इलाकों की बिजली और पेड़ गिर गए, तब उन्होंने नगर पालिका कर्मियों के साथ 40 घंटे से अधिक समय तक मैदान में रहकर बिजली बहाली का काम किया। उनकी तत्परता से सैकड़ों घरों में फिर से रोशनी लौटी।
🌅 छठ पर्व पर दिखी जनसेवा की झलक
छठ महापर्व के दौरान निरंजन शुक्ला ने घाटों की सफाई, साज-सज्जा और श्रद्धालुओं के लिए पानी-प्रकाश जैसी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें “देवरिया का करुणा दूत” बताया।
🌿 प्रेरणा बन चुके हैं शुक्ला
उनकी निस्वार्थ सेवा और संवेदनशीलता ने यह साबित किया है कि परिवर्तन किसी बड़े आंदोलन से नहीं, बल्कि छोटे-छोटे कर्मों से आता है। आज निरंजन शुक्ला समाज में उम्मीद, करुणा और जनसेवा के प्रतीक बन चुके हैं।
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।ज्ञान, अनुशासन और मानवीय मूल्यों के प्रतीक रहे डॉ. उपेंद्र प्रसाद को…
देवरिया/पटना (RKP NEWS)।बिहार की सियासत में बुधवार का दिन पूरी तरह चुनावी जंग में तब्दील…
29 अक्टूबर का इतिहास के उनके याद में भारत का इतिहास उन महान विभूतियों से…
🔆आज का अंक राशिफल — पंडित सुधीर तिवारी द्वारा🔆(संख्या बताए आपके दिन की दिशा) अंक…
विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 (World Stroke Day 2025) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक…
(विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 विशेष लेख) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस (World…