
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )l भाजपा विधायक ऍड.निरंजन डावखरे का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से उनके थाने स्थित आवास पर मनाया गया। उनके शुभचिंतकों ने केक काटकर और उन्हें बधाई देकर जन्मदिन मनाया।
उनके निवास पर जन्मदिन के मौके पर संपादक पवन कुमार पाठक , भाजपा मुंबई सचिव अमित तिवारी समेत गणमान्य लोग शरीक रहे । जन्मदिन पर दी गई बधाई के लिए सभी मित्रों व शुभचिंतको का विधायक ने आभार व्यक्त किया ।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस