April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निरंजन डावखरे का जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )l भाजपा विधायक ऍड.निरंजन डावखरे का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से उनके थाने स्थित आवास पर मनाया गया। उनके शुभचिंतकों ने केक काटकर और उन्हें बधाई देकर जन्मदिन मनाया।
उनके निवास पर जन्मदिन के मौके पर संपादक पवन कुमार पाठक , भाजपा मुंबई सचिव अमित तिवारी समेत गणमान्य लोग शरीक रहे । जन्मदिन पर दी गई बधाई के लिए सभी मित्रों व शुभचिंतको का विधायक ने आभार व्यक्त किया ।