Friday, October 17, 2025
Homeआजमगढ़नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ रविवार से प्रारम्भ

नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ रविवार से प्रारम्भ

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा) बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भैंसहाँ गांव के कमपोजिट विद्यालय के प्रांगण में, रविवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन, बड़े ही विधि विधान से किया गया। जिसकी कलश यात्रा रविवार को सुबह 10बजे से शुरू हुई, जो दुर्वासा धाम प्रयागराज से चलकर आये यज्ञाचार्य धर्मेंद्र महाराज के नेतृत्व में, सैकड़ों श्रद्धालु और कन्याए कलश लेकर जयकारा लगाते हुए चल रही थी घंट, घड़ियाल और बैंड बाजे की धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था, और लोग देव नदी के पावन तट पर जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञ पंडाल की परिक्रमा करके कलश यात्रा का समापन किया गया। वही इस पावन यज्ञ मे कथा ज्ञान का रसपान केरल से चलकर आए, आचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री द्वारा भक्तों को कराया जाएगा।
शतचंडी महायज्ञ 11 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा। इस अवसर पर शशिकांत मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, संजीव मिश्रा, दीपक मिश्रा, तारकेश्वर मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्र, चंद्र प्रकाश मिश्रा, नमित पाण्डेय, टिंकू मिश्रा, राहुल मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, रमाकांत यादव, बच्चू लाल सोनकर, भलई राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments