
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। चेंबूर के जाने माने कांग्रेस नेता व समाजसेवक निलेश नानचे को मुंबई कांग्रेस स्लम सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। निलेश नानचे की यह नियुक्ति मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड़ के आशीर्वाद से हुई है। नानचे की इस पद पर हुई नियुक्ति से झोपड़पट्टियों के निवासियों में आशा की एक किरण जागी है।
बता दें कि निलेश नानचे के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे हैं। यही वजह है कि नानचे छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए झोपड़पट्टियों में एस आर ए योजना को क्रियान्वित कराने के लिए सदैव ही प्रयत्नशील रहते हैं। निलेश नानचे को मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने नियुक्ति पत्र सौंपकर पद भार ग्रहण कराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक अमीन पटेल, मुंबई कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और स्लम सेल विभाग के पूर्व अध्यक्ष सुरेशचंद्र राजहंस, महासचिव तुषार गायकवाड़, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष कचरू यादव, कांग्रेस नेता निजामुद्दीन राइन, शंकर खड़तारे, राजेश इंगले , सुभाष चंद्र यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। स्लम सेल के अध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति पर नीलेश नानचे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी झोपड़पट्टियों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को हल कराना। इसके अलावा झोपड़पट्टियों में एस आर ए योजना को गति दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।