राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)24 सितम्बर..
शासन के निर्देश पर बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से बीआरसी परिसर में बीईओ पंकज सिंह के देखरेख में शनिवार को ब्लॉक स्तरी voय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 89 विद्यालयों के 188 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बीईओ पंकज सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना और सीखने की प्रवृत्ति विकसित करना है उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसका हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोग है ।प्रतियोगिता से हमारा ज्ञान विज्ञान बढ़ता है और हमें और भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है ।आप सभी बच्चों ने निश्चित ही बहुत मेहनत और उत्साह पूर्वक परीक्षा में प्रतिभाग किये है ।प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय दुर्गवलिया की निकिता चौधरी को प्रथम व बहोरापुर के आदित्य को द्वितीय स्थान मिला। प्रतियोगिता में देवरिया पांडेय के सूरज शर्मा, जिगना की सादिया खातून, होरलापुर कि दीपिका शर्मा, निभा गुप्ता, सैफअहमद, निखिल राजभर, निशा कुमारी, सादमा को टॉप टेन में स्थान मिला। इस दौरान इंदरजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, दुर्गेश त्रिपाठी, राकेश यादव, अमरदीप शुक्ला, कुंजेश्वर सिंह ,श्रीनिवास शर्मा,नेहा साहू, प्रज्ञा पांडेय, अमित सिंह, माधव गोविंद राव, अभिनंदन, सोनू शर्मा, ऋषिकेश सिंह, रमेश गोंड, रेनू बाला सिंह, रोशनी आदि मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर..
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि