December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सर्द मौसम में चोरिया रोकने के लिए रात्रि गस्त बढ़ाया गया-एसएसपी

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
नए वर्ष पर आयोजित करने वाले आयोजकों से सूचना प्राप्त कर आयोजन स्थलों, धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल रहेगी तैनात, जो अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर मौजूद रहकर नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन पर गोरखपुर वासी कुशलता पूर्वक माना सके। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि खासकर मॉल, बाजार, क्लब और बार में लोग किसी तरह का किसी को कोई दिक्कत ना हो उन जगहों पर पर्याप्त संख्या में वर्दी और सादी पोशाक में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की जांच के लिए पुलिस टीमों को हर प्रमुख चौराहे पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ रखा जाएगा। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि इन समारोहों के दौरान महिलाओं या बच्चों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और इसके लिए महिला अधिकारियो को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन धार्मिक स्थलों पर पर्यटक स्थल पर लोगों की भारी भीड़ होती है, कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगा यातायत निर्देशिका का पालन कराया जायेगा वैकल्पिक पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
एसएसपी ने कहा सर्दी के मौसम में चोरियो पर लगाम लगाने के लिए रात्रि गस्त बढ़ा दिया गया है सभी राजपत्रिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने सर्किल के अंतर्गत थाना प्रभारी चौकी प्रभारी विट सिपाहियों को बराबर निगरानी रखें जो लगाए गए ड्यूटी स्थान पर मौजूद रहकर अपनी अपनी ड्यूटी स्थल पर मौजूद रह कर ड्यूटी करे ड्यूटी पर मौजूद न रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही हैं। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए उनका वेरिफिकेशन कराया जा रहा अपराध में लिप्त रहने वाले अपराधियों के ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जा रही।