Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिधि बनी एक दिन की डीएम, गोल्डी ने संभाला एसपी का पद

निधि बनी एक दिन की डीएम, गोल्डी ने संभाला एसपी का पद

मिशन शक्ति फेज–05 के तहत बोर्ड परीक्षा में जनपद टॉपर छात्राओं को मिला सम्मान

एक दिन के लिए बनी डीएम ने 08 फरियादों में से 01 फरियाद को मौके पर ही किया विस्तारित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति फेज -5 के तहत कक्षा 10 में जिले की टॉपर निधि यादव को सम्मानित करते हुए एक दिन के लिए डीएम नामित किया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने गोल्डी यादव को एक दिन के लिए एसपी नामित किया। निधि ने जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में जनता सुनवाई की। निधि द्वारा कुल 08 प्रकरणों को सुना गया और एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सुने गए प्रकरणों में ग्रामीण विकास, पुलिस, राजस्व आदि के मामले शामिल थे। एक प्रकरण का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रकरणों के निस्तारण में उनकी सहायता भी की। निधि ने जिलाधिकारी न्यायालय में राजस्व फाइलों का अवलोकन भी किया। उपजिलाधिकारी शिवाजी यादव ने उन्हें राजस्व वादों की प्रकृति और प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी। निधि ने रेलवे अधिग्रहण की फाइलों को देखा और भूमि अधिग्रहण व मुआवजा प्रक्रिया के संदर्भ में जाना। जिलाधिकारी ने निधि को जिलाधिकारी के नियमित कार्यों, न्यायालय में आने वाले वादों और उनके निस्तारण प्रक्रिया, अन्य विभागों के साथ समन्वय जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने निधि को बोर्ड परीक्षा टॉप करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इसी प्रकार परिश्रम करें। आपको अपन लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता अवश्य मिलेगी। एक दिन के लिए डीएम का पद देने के लिए निधि ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे भविष्य में अच्छा करने की प्रेरणा मिली है। निधि ने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि भविष्य में मैं पूर्णकालिक डीएम बनूं और लोगों की समस्याओं को दूर करूं। निधि निर्मल नारायण पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज, दुबौलिया बृजमनगंज की छात्रा हैं और उन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा में 581/600 अंक प्राप्त किए हैं, जोकि जनपद में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में किसी छात्र द्वारा प्राप्त सर्वाधिक अंक हैं। निधि के अलावा इंटर की टॉपर गोल्डी यादव भी एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनीं। गोल्डी चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सिसवा बाजार की छात्रा हैं और इंटर की बोर्ड परीक्षा में जनपद में सर्वाधिक 483/500 अंक प्राप्त किए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments