लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। एनकाउंटर में सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काट कर निकालना पड़ा। अभी 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं इंस्पेक्टर सुनील कुमार। एक गोली लिवर पार करके पीठ में अटक गई है, जिसे छोड़ दिया गया है। ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे सुनील कुमार गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार। कल शामली में हुए एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में लगी थी तीन गोलियां।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की