Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंदिग्ध चार पहिया वाहन के चार दिन से थाने में खड़ा किए...

संदिग्ध चार पहिया वाहन के चार दिन से थाने में खड़ा किए रहने की खबर : सूत्र

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय तहसील क्षेत्र के बनकटा थाना परिसर में करीब चार दिन से एक संदिग्ध बिहार नंबर का मैजिक वाहन खड़ा है। को क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्र बता रहे हैं कि यह संदिग्ध चार पहिया वाहन थाना क्षेत्र के ही खोराबार गांव के पूरब में निर्माणाधीन एक शंकर जी के मंदिर स्थल के पास से बरामद हुआ है। जो कि वहां भी करीब चार दिन तक खड़ा रहा था बताया जा रहा है कि किसी द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस संदिग्ध वाहन को अपने साथ थाने लेकर चली गई। और बिना किसी कार्रवाई के ही पांच दिन से थाना परिसर में ही वहां खड़ा किए हुए है। जो चर्चा में है।यह भी चर्चा है कि क्षेत्र के ही किसी क्षेत्र पंचायत सदस्य /सफेदपोश के संरक्षण में अपना सिंडिकेट चलाने वाले द्वारा लाया गया था। जिनके द्वारा यह संदिग्ध वाहन खोराबार गांव में खड़ा किया गया था। इस संबंध में जब थाना प्रभारी बनकटा से सरकारी दूरभाष संख्या 9454403217 पर समय करीब 4,48 सायं पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments