Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसंदिग्ध चार पहिया बोलेरो वाहन पकड़े जाने की खबर:थानाध्यक्ष अनभिज्ञ

संदिग्ध चार पहिया बोलेरो वाहन पकड़े जाने की खबर:थानाध्यक्ष अनभिज्ञ

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

बीते सोमवार की शाम देर शाम को देवरिया जिले की बनकटा पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध बोलेरो चार पहिया वाहन को एक बरामद करने की खबर है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बताया जा रहा है कि बनकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिकटिया बजार के आस पास से एक युवक सहित संदिग्ध चार पहिया वाहन को देवरिया जिले की बनकटा पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने की खबर है वहीं सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि वाहन को बनकटा थाने नवनिर्माण हो रहे नए भवन के पास खड़ा किया गया किन्तु वहीं जब इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बनकटा से फोन पर वार्ता किया गया तो थाना प्रभारी बनकटा अमित कुमार राय ने इसकी पुष्टि से इंकार किया है। वहीं उनका कहना है कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है हम अभी बाहर हैं और यदि ऐसी कोई सूचना होती है तो बता दिया जाएगा। जबकि वहीं गाड़ी के साथ ही जो एक युवक दास नरहिया ग्राम का पकड़े जाने की चर्चा है। उसे कहां रक्खा गया है अथवा छोड़ दिया गया है किसी को अभी तक पता नहीं चल सका है। जो कि जांच का विषय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments