Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथाना दिवस पर आए फरियादियों की फरियाद सुन मौके पर पहुंचे उप...

थाना दिवस पर आए फरियादियों की फरियाद सुन मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी:हरिशंकर लाल

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनने पहुंचे उप जिलाधिकारी भाटपार रानी हरिशंकर लाल ने राजस्व से संबंधित मामले में अराजक तत्वों के शिकार एवं सिर में गंभीर चोट से घायल देवरिया जिले में शिक्षा विभाग में तैनात सरकारी प्राध्यापक सुरेंद्र गौंड के चक पर अवैध अतिक्रमण के शिकायत पर दलन छापर ग्राम में पहुंच नोटिस कराया चस्पा।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बनकटा में थाना दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनने आए उप जिलाधिकारी भाटपार रानी ने अवैध अतिक्रमण एवं दबंगों द्वारा मारपीट कर एक सरकारी प्राध्यापक को घायल किए जाने के शिकायत पर शिकायतकर्ता के ग्राम दलन छापर थाना बनकटा स्थित चक पर स्वयं पहुंच कर थाना अध्यक्ष बनकटा मय फोर्स व अपने राजस्व टीम के कानगो लेखपाल सहित अवैध अतिक्रमण हटाए जाने हेतु दो दिनों में अतिक्रमण करियों को अपना पक्ष रखने एवं अन्यथा की स्थिति अतिक्रमण खाली किए जाने हेतु नोटिस चस्पा कराया है। इस बीच अधिकारी के आने के सूचना पर एकत्र हुए ग्राम वासी सैकड़ों की संख्या में एक स्वर से अवैध कब्जे की जानकारी दीए इस बीच मौके पर दलन छापर के ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार, थाना प्रभारी बनकटा अमित कुमार राय,हल्का दरोगा राघवेंद्र सिंह, उपस्थित रहे। गौर तलब है यह मामला बनकटा थाना अंतर्गत दलन छापर का है जहां काफी संख्या में दबंग लोग एक समूह बना कर महज एक परिवार विशेष के भूमि पर कब्जा कर लगातार हमला कर जख्मी किए हुए थे। वहीं स्थगन आदेश प्राप्त भूमि को कब्जा कर लिया था।
वहीं भाटपार रानी तहसील सर्किल में उप जिलाधिकारी भाटपार रानी के द्वारा मौके पर जा कर किए गए इस न्याय युक्त कार्यवाही से ग्रामीणों से वार्ता में ग्राम प्रधान ग्राम दलन छापर एवं
उपस्थित लोगों ने इस कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments