परिजनों ने लगाया गला दबाकर मारने का आरोप
मदनपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
थाना मदानपुर क्षेत्र अंतर्गत सरिया खड़ेसर गांव में दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 27 वर्षीय सविता के रूप में हुई है, जिनकी शादी 6 नवंबर 2025 को हुई थी।
मृतका के मायके वालों के अनुसार सविता का विवाह सरया खड़ेसर निवासी नंद लाल यादव के साथ हुआ था। परिजनों आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर सविता को प्रताड़ित किया जाने लगा था।
आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर सविता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। परिजन तत्काल मदनपुर थाना पहुंचे और लिखित तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में दहेज उत्पीड़न को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस ने पति नंदलाल यादव, जेठ दीनानाथ यादव, ननद संगीता के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
नव विवाहिता बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा बरहज निवासी स्व
रामअवध यादव की पुत्री थी, घटना से मर्माहत माता ज्ञान्ति देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
