March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवनिर्वाचित सांसद व पूर्व विधायक के नाम की आड़ में अवैध निर्माण कर रहा हैं – अयुब टकला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जनप्रतिनिधियों के साथ अयुब टकले का फ़ोटो वायरल,

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -163 में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशो को दरकिनार कर अवैध धोखादायक नवनिर्माण को अंजाम दिया जा रहा है वही एक मामला अवैधनिर्माणकर्ता अयुब टकले का उभरकर सामने आ रहा जिसमे उक्त अवैधनिर्माणकर्ता का फ़ोटो स्थानिक पूर्व कांग्रेस विधायक व मंत्री आरिफ नसीम खान व उत्तरमध्य मुंबई की लोकप्रिय नवनिर्वाचित सांसद वर्षा गायकवाड़ का फ़ोटो अयुब टकले के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जोरो शोरो में वायरल हो रहा है उक्त अवैध निर्माणकर्ता अयुब टकला स्थानीक विधायक आरिफ नसीम खान व नवनिर्वाचित सांसद वर्षा गायकवाड़ के नाम का (दुरुपयोग) आड़ में अवैध निर्माण के कार्य को अंजाम दिया हैं। जिसका जीता जागता सबूत वार्ड क्र.163 तारगली स्थित जरिमरी में देखने को मिल रहा है, जहां एयरपोर्ट के नजदीक दो मंजिला प्रचंड अवैध नवनिर्माण व्यावसायिक गोडाऊन बन गई है।

उक्त नवनिर्माणाधिन गोडाऊन तैयार किए जाने के बावजूद एल विभाग मनपा के इमारत व कारखाने विभाग के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर व कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण
इस गोडाऊन को तोड़ने व कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसके लिए उन्हें अयुब टकला विधायक व सांसद की (रशुख )सिफारिश का हवाला दे रहा है।

अब देखना यह बड़ा दिलचस्प होगा कि यह खबर प्रकाशित होने के बाद अयुब टकले द्वारा स्थानिक विधायक व सांसद की छवि दागदार कर बेखौफ धड़ल्ले से किए गए अवैध गोडाऊन के नवनिर्माण पर एल विभाग मनपा की टीम कब कार्रवाई करती है…??