Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशपथ ग्रहण के साथ नव निर्वाचित प्रमुख कालिन्दी ने संभाली ‘सत्ता’

शपथ ग्रहण के साथ नव निर्वाचित प्रमुख कालिन्दी ने संभाली ‘सत्ता’

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) जिले के हैंसर बाजार क्षेत्र पंचायत की नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख कालिन्दी चौहान का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इसी के साथ उन्होनें ब्लॉक की सत्ता संभाल ली।
शपथ ग्रहण समारोह में में उप जिलाधिकारी ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख कालिन्दी चौहान को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। समारोह मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान सहित भाजपा व अन्य दलों के नेतागण उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इसलिए गांव और गली का विकास होना सुनिश्चित है।
मंत्री श्री निषाद ने कहा कि नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रीमती कालिंदी चौहान को विकास के लिए पुरजोर समर्थन का आश्वासन देता हूँ।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख पति और क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सहयोग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता का सुख-दु:ख तथा क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र के हर गांव के विकास के लिए पुरजोर प्रयास करूंगा।
समारोह के अंत में ब्लॉक प्रमुख कालिन्दी चौहान ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसके पूर्व भाजपा नेताओं ने मुख्य अतिथि को सैकड़ों किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल, खलीलाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, फतेह बहादुर उर्फ जोखई सिंह, हेमंत चतुर्वेदी, संजय सिंह राठौर, महेंद्र नाथ राय, लक्ष्मी दुबे, विजय सिंह, राजकुमार चौरसिया,भूपेंद्र सिंह, अरविंद जायसवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments